सामाजिक
राहत : मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई
पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपये सस्ता
दिल्ली/नौगांव। मोदी सरकार ने आज को आमजन को राहत देते पेट्रोल 8 और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। जिससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपए और डीजल पर छह रुपए कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए और डीजल में 07 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए सालाना का बोझ पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह भी वैट में कटौती करें और जनता को राहत दें। उन्होंने खासतौर पर उन राज्यों को दाम घटाने के लिए कहा है जिन्होंने नवंबर 2021 में वैट में कटौती नहीं की थी।