पर्यटन

चारधाम यात्रा : उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मिल रहे सहयोग से श्रद्धालु गदगद

सराहनीय

तीर्थयात्रियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को मिल रही खूब सराहना

नौगांव। कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्ष से प्रभावित रही चारधाम में इस बार श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस यात्रा के दौरान ‘अतिथि देवो भव’ की थीम पर कार्य कर श्रद्धालुओं की लगातार मदद कर रहे हैं। श्रद्धालु स्थानीय पुलिस द्वारा मिल रहे सहयोग से गदगद नजर आ रहे हैं।

नौगांव पुलिस की तत्काल मदद से बची राजस्थान के यात्री की जान : शनिवार सुबह यमुनोत्री यात्रा पर जा रहे राजस्थान से आये तीर्थयात्रियों की बस केसारी खड्ड के पास जाम में फंसी थी। उसी दौरान बस में सवार बुजुर्ग रामशरण गौतम की अचानक तबियत बिगड़ गयी। मौके पर तैनात सिपाही मुकेश थपलियाल, धर्मेन्द्र परमार और मुकेश सेमवाल ने समय रहते बीमार बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी मोटर साइकिल से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। और उनकी जान बच गयी। अस्पताल से 3 घण्टे बाद डिस्चार्ज होने पर सिपाहियों ने बुजुर्ग रामशरण को बस के पास वापस छोड़ा गया। नौगांव पुलिस के सिपाहियों द्वारा समय रहते मिली मदद से राजस्थान के यात्री गदगद नजर आये। उन्होंने सिपाहियों की दिल से सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

तीर्थयात्री का खोया पर्स लौटाता पुलिस सिपाही नितेश बिजल्वाण।

पुलिस जवान ने लौटाया मध्यप्रदेश के यात्री का खोया बैग : शुक्रवार को राजीव भार्गव पुत्र दिनेश भार्गव निवासी म्याना, जिला गोना मध्यप्रदेश यमुनोत्री दर्शन करने जा रहे थे, पैदल रास्ते में भैरव मन्दिर के आस-पास उनका पर्स ( जिसमें 2 मोबाइल फोन, 50000 नगदी, एटीएम व अन्य कागजात ) रास्ते में खो गया। उन्होंने भैरो मन्दिर के पास तैनात सिपाही नितेश बिजल्वाण को मामले से अवगत कराया। जवान द्वारा लोगों से पूछताछ और खोजबीन कर पर्स को ढूढ़कर यात्री को सुपुर्द किया गया। पर्स मिलने के बाद राज भार्गव ने सिपाही की प्रशंसा करते धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button