बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Rudrpeyag (Fab 16/24) रुद्रप्रयाग के नारकोटा से कुछ पहले रोडवेज बस संख्या UK07PA 2852 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। बस कंडक्टर से ने बताया कि रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून जा रही थी। जिसमें करीब 30-35 सवारियां बैठी हुई थी मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Post Views: 4