उत्तराखंडखेलयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

भारतीय नववर्ष पर आरएसएस ने किया पथ संचलन 

पुरोला, भारतीय नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में हिन्दू संगठन व आरएसएस के अनुसांगिक संगठनो के लोगों ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एडवोकेट रविन्द्र चौहान ने नव संवत्सर की विशेषताओं के बारे में बताया।

खेल मैदान में आरएसएस स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पुरोला नगर में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज से खेल मैदान पुरोला तक पथ संचलन किया गया, पथ संचलन में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश पहनकर नगर क्षेत्र में घोष की ध्वनी के साथ विभिन्न हिस्सों से होते हुए खेल मैदान तक पहुंचे, आरएसएस में बौद्धिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता सह विभाग कार्यवाह रविंद्र चौहान ने स्वसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदुओं में अनुशासन की कमी है, वह असंगठित हैं, वह कौन है यह भी भूल गए हैं।

 

इसकी समस्या हम हैं और हम ही इसका समाधान भी हैं। हम सभी को अपने पर्वों और संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है। दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं रहा है। हम पश्चिमी संस्कृति में डूबते जा रहे हैं। और दुनिया की  सबसे  पुरातन संस्कृति से दूर हो रहे हैं। हमें अंग्रेजी नववर्ष तो याद रहता है। लेकिन हिंदू नववर्ष को भूल गए हैं। आज ही के दिन ब्रह्मांड की रचना शुरू की गई थी और कई महापुरुषों का जन्मदिन भी आज ही है। साथ ही कहा कि हम सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अपनी महान भारतीय संस्कृति से अवगत करवाएं। ऐसा होने से हम अपनी जड़ों से जुड़े रह सकते हैं।

एसजीआरआर से पथ संचलन करते स्वयंसेवक

इस अवसर पर जिला कार्यवाह गोविन्द राणा ने संघ परिचय करवाया, इस अवसर पर जिला संघ चालक    कबूल पंवार, जिला सह कार्यवाह डॉक्टर गणेश,जिला प्रचारक नरेश, जिला व्यवस्था प्रमुख विक्रम सिंह रावत, जिला संपर्क प्रमुख दिनेश बडोनी,जिला प्रचार प्रमुख अजीत रावत, ग्राम विकाश प्रमुख अष्टम असवाल, नगर कार्यवाह अनिल असवाल,खण्ड कार्यवाह देवेंद्र,नगर सेवा प्रमुख त्रेपन सिंह रावत, किताब राणा, दिनेश चौहान, विकास विंगसी, संजय सहित आरएसएस के अन्य आनुशंगिक संगठनो के कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button