पुरोला (uttarkashi)पुरोला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने धामी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस कर्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धामी राज में प्रदेश में गैस सिलेंडर महंगा और शराब सस्ती हो गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने धामी सरकार के एक वर्ष को विफलताओं का पुलिंदा बताया कहा की धामी सरकार में सिलेन्डर मंहगा और ब्लैंडर सस्ती की गई है। साथ ही प्रदेष में न्याय व्यवस्था हासिए पर आ गई है। बेरोजगार सड़कों पर रोजगार मांग रहे हैं तो उन पर दमनकारी नीतियों के तहत मुकदमा दायर किया जा रहा है।
साथ ही अंकिता भण्डारी हत्या कांड में लीपा पोती और पीड़ित परिवार को आज तक न्याय नहीं दिला पाई साथ ही उस वीआईपी का नाम उजागर नहीं कर पाई, इतना ही नहीं जोशीमठ पीड़ितों के दर्द पर नमक छिड़कने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर देश में 35वें पायदान पर लुड़क गया साथ ही नकल विरोधी कानून खाली नकल करने वाले छात्रों पर लागू होगा लेकिन नकल माफिया इस कानून से दूर हैं
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी, नौनिहाल सिंह,जयेंद्र रावत, अंकित पंवार,राज मोहन सिंह चौहान, देवी राम, राजेंद्र रावत, राजेंद्र नेगी,अंबिका हरण, शिसपाल शर्मा, मनमोहन राणा, विनोद राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।