
BBC ख़बर, ब्यूरो रिपोर्ट
पौड़ी/यमकेश्वर। पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में हुए भूस्खलन से एक दर्दनाक हादसा हुआ, पहाड़ी चट्टानों के रिजॉर्ट पर गिर जाने से, हरियाणा से आए पर्यटकों का 6 सदस्यीय दल (एक ही परिवार के लोग)मलवे में दब गए। जिसमें रेस्क्यू के दौरान एक 10वर्षीय बच्ची को बचा लिया गया है। वहीं अभी तक एक शव बरामद करते हुए मलवे में दबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान स्वयं मोटर साइकिल चलाकर घटनास्थल पर पहुंचे।

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर प्रखंड में दिल दहला देने वाला यह हादसा। देर रात का बताया जा रहा है।जहां मोहन चट्टी में जोगियाना गांव में हुए भूस्खलन के चलते एक पूरा रिसार्ट मलबे के नीचे दब गया है। इस मलवे में हरियाणा से आए सैलानियों का एक पूरा परिवार दब गया है। इस परिवार में कुल छ: व्यक्ति थे। जिसमें से एक बच्ची कृतिका वर्मा (10 वर्ष) को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। चारों तरफ से सड़कें बंद होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां तक नहीं पहुंच पा रही है। डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान ने एक स्थानीय युवक की मोटर साईकिल लेकर खुद चलाकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई, एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि स्थानीय लोग की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है।
एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है टीमों को मूसलाधार वर्षा व जगह-जगह मलबे से मार्ग बाधित होने के कारण घटनास्थल तक पहुचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू ऑपरेशन में एक 10 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया है। जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। अन्य 4 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है। सभी लोग कुरुक्षेत्र हरियाणा के निवासी बताये जा रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर इस घटना में लापता व्यक्तियों के नाम कमल वर्मा (39 वर्ष) व पत्नी कमला वर्मा (37 वर्ष) पुत्र निर्मित (11 वर्ष) निवासी हुडा सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा के साथ मोंटी वर्मा (24 वर्ष) तथा एक व्यक्ति जिसका नाम पता नामालूम बताता जा रहा हैं। मोहन चट्टी में हुई यह दुखद घटना आधी रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही है।
घटना स्थल तक पहुंचने वाले सारे रास्ते बंद।
यहां तक पहुंचने वाले वाया नीलकंठ, वाया गरुड़ चट्टी सभी रास्ते बंद हैं। पूरे प्रखंड की स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है। भू धसाव के कारण सभी सड़के बंद हो गई थी।
सड़के बंद होने पर डीएम भी मोटर साइकिल चलाकर पहुंचे घटना स्थल
यमकेश्वर के मोहनचट्टी में आपदा की खबर पर जब डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान रवाना हुए तो सड़क कई जगह बंद थी। कुछ किमी पैदल चलने के बाद डीएम डॉक्टर आशीष चौहान ने एक स्थानीय व्यक्ति से बाइक मांगी और फिर अपने सुरक्षा कर्मी को पीछे बिठाकर करीब 35 किमी बाइक चलाकर आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचे।