दुःखद : लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 07 जवानों की मौत, 19 घायल
परतापुर से सब-सेक्टर हनीफ की तरफ जाते समय श्योक नदी में जा समाया भारतीय आर्मी का वाहन
दिल्ली/नौगांव। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सेना के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें भारतीय सेना के 07 जवानों की जान चली गई है। जबकि 19 जवान (Indian Army) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वायुसेना ( Air Force) की मदद से चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना का वाहन परतापुर से सब-सेक्टर हनीफ की तरफ जा रहा था। वाहन में 26 जवान सवार थे। इसी दौरान तुरतुक सेक्टर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर श्योक नदी में जा समाया। जिससे सात जवानों की मौत हो गई। और 19 जवान गंभीर घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा वाहन के सड़क से फिसलने के कारण हुआ है। वाहन सड़क से फिसलकर तकरीबन 50 से 60 फीट नीचे श्योक नदी (Shyok River) में जा गिरा। घटना के बाद सभी 26 जवानों को वायुसेना की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां 07 जवानों की मौत की पुष्टी हुई, जबकि 19 सैनिकों का इलाज चल रहा है।
लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल जवान जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। –नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री