उत्तरकाशी : एसडीएम पुरोला ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
पुरोला। इनदिनों सोशल मीडिया पर एसडीएम के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा एक शिकायती पत्र खूब वायरल हो रहा है। यह पत्र मार्च 2021 को मोरी विकासखण्ड के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम को लिखा गया है। पत्र में एसडीएम पुरोला/मोरी पर भ्रष्टाचार को लेकर कई संगीन आरोप लगाए गए है। इस मामले में पुरोला/मोरी एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने विधायक दुर्गेश्वर लाल और फिताड़ी निवासी कृष्णा राणा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
आजकल सोशल मीडिया में एक पत्र खूब वायरल हो रहा है। पत्र गत वर्ष मार्च माह में कुछ कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखा गया है। मुख्यमंत्री को भेजे इस पत्र में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी पर गम्भीर आरोप लगाए गए है। पुरोला, मोरी दोनों तहसीलों में उन पर रिश्वत लेने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। साथ ही पत्र में उनका शीघ्र तबादला करने की मांग भी की गई है। गत दिवस से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस पत्र को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र के बारे में एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने कहा कि यह पत्र पुराना है इसमें जांच भी हो चुकी है और शिकायतकर्ता ने बकायदा उन्हें शपथ-पत्र दिए हुए है कि पत्र में उनके हस्ताक्षर नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में हटाये गए अतिक्रमण को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल से उनकी तू-तू मै-मै हुई थी और विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा ही यह सब कुछ कराया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में विधायक और कृष्णा राणा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।