दुःखद : सड़क दुर्घटना में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक
देहरादून/नौगांव। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी (Andrew symonds) एंड्रयू साइमंड्स की कारदुर्घटना में मौत हो गयी है। जिससे विश्व क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। साइमंड्स के निधन के बाद दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।
रविवार तड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत शोक में डूबा है। 46 वर्षीय साइमंड्स का निधन कार हादसे में हुआ। पुलिस रिपोर्ट में सामने आया कि शनिवार रात 11 बजे कार के सड़क से उतरने की वजह से यह हादसा हुआ। डॉक्टर्स ने पूर्व खिलाड़ी को बचाने की हर एक कोशिश की मगर दूर्घटना के दौरान लगी गंभीर चोट के कारण वह उन्हें बचा नहीं पाए। एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके साथी खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने श्रद्धांजलि दी।
2003 और 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम का रहे हिस्सा : 2003 और 2007 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहें साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे।