उत्तरकाशी : झील के दलदल में फंसे व्यक्ति का पुलिस द्वारा सफल रेस्क्यू
चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड के स्यासु बैरियर का है मामला
धरासू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 4 घण्टे के कठिन ऑपरेशन के बाद बचाई बड़ी मणि गांव निवासी युद्धवीर रमोला की जान
नौगांव। धरासू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चिन्यालीसौड़ में टिहरी झील के दलदल में फंसे व्यक्ति को 4 घण्टे का सफल रेस्क्यू चलाकर सकुशल बाहर निकाल लिया है। उनको जिला अस्पताल उत्तरकाशी के चिकित्सकों ने उपचार के बाद घर भेज दिया है।
इस्पेक्टर थाना धरासू दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिन्यालीसौड़ स्यासु बैरियर के नीचे झील के दलदल में फंसा हुवा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 से चार बजे तक 4 घंटे का कठिन रेस्क्यू चलाकर दलदल में फंसे युद्धवीर चंद्र रमोला (47) पुत्र बच्चन चंद रमोला निवासी ग्राम बड़ी मणि तहसील चिन्यालीसौड़ को सकुशल बाहर निकाला लिया है। उनको जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम के तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युद्धवीर चंद्र को सुरक्षित निकालने के कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा खूब सराहना की गई है।