बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क Breaking News
Dehradun (18 Nov)कल देर रात भारतीय सेना के विशेष विमान द्वारा एक और हैवी ऑगर मशीन चेन्नई से देहरादून जौली ग्रांट एयर पोर्ट पहुंच गई है। जिसे आज टनल साइड सिलक्यारा पहुंचाया जाएगा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जो हैवी ऑगर मशीन टनल में दो दिनों से कार्य कर रही थी वह चट्टान के संपर्क में आने से उसका कुछ पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण से कल शाम को मशीन से कार्य लेना बंद कर दिया गया था। हालांकि एनएचआईडीसी के अधिकारीयों ने मशीन को बंद करने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं,लेकिन मशीन खराब होने की बात को सिरे से नकार दीया। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल द्वारा ज़ारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि 22 मीटर पाइप पुशिंग का काम पुरा हो गया था और पांचवे पाइप को डाला जा रहा था लेकिन मशीन आगे नहीं बढ़ पाई,क्योंकि मशीन अपनी जगह से ऊपर उठ रही है। और उसके बेयरिंग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
संभवतः इसी को देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू कार्यों को गति देने के लिए चेन्नई से देर शाम मशीन देहरादून तक पहुंचा दी है। हालांकि प्रशासन टनल में फंसे सभी 40 लोगों का स्वास्थ्य भी पुरी तरह ठिक है। और खाद्यन सामग्री उन्हें समय समय पर पाइप के माध्यम से कैंप्रेश कर पहुचाई जा रही है। हालांकि टनल के बाहर,अंदर फंसे हुए लोगों के परिजनो के साथ अन्य लोगों को आज भी विगत छः दिनों की भांति फिर इंतजार ही करना पड़ेगा। और टनल में फंसे लोगों को अपनी मौत और जिंदगी की सांस छठवें दिन बंद टनल में ही लेनी पड़ेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नई मिशन के पहुंचने पर फिर से रेस्क्यू कार्य में तेजी मिल सकेगी।