Purola/Uttarkashi (Aug 29/24) बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है।हर शाख पे उल्लू बैठा हैं ।अंजाम ऐ गुलिस्तां क्या होगा।नेताओं व गलत कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर कटाक्ष करने के लिए यह शेर देश में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है।यह शेर गुजरे जमाने के शायर रियासत हुसैन रिजवी उर्फ ‘शौक बहराइची’ का लिखा हुआ है। इस शायरी की लाइने पुरोला के छूट भैया नेताओं और राजनीति में टांग खिंचाई करने वाले लोगों पर फिट बैठ रही है जो अपने फायदे के लिए छेत्र के विकास परक कार्यों में अड़ंगा डालने के कार्यों मे लगे रहते हैं।इन्हीं चंद लाइनों को चरितार्थ करते हुए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जम्मू कश्मीर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अपलोड कीया ,जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं के बारे में खुल कर वक्तव्य जारी किया । जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को दो दिनों में अभी तक पचास हज़ार लोग देख चुके हैं। और उस वीडियो में कही बातों की चर्चा भी नुक्कड़ चैराहों से लेकर चाय की चुस्कियों के साथ दुकानों में खूब हो रही है।इस लाइव वीडियो में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी पार्टी के उन छूट भैया नेताओं (डोखरिया नेताओ)को इशारों–इशारों में अपने ही पार्टी के लोगों पर अपने फायदे के लिए विकास कार्यों को रोकने व फर्जी दस्तख़त कर विभागों में अनर्गल शिकायतों को तुल देने सहित कई अन्य मामलों पर खुल कर बोला है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जारी वीडियो में कहा, कि कुछ षड्यंत्रकारी विधान सभा में हो रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डालने के काम में लगे हैं। अभी पिछले वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत पुरोला में चल रहे विकास कार्यों के लिए आए धनराशि को अपने राजनैतिक फायदे के लिए विलोपित करवाया गया।साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपजिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा को रोकने के लिए भी कुछ लोग लामबंध हो कर इस अनुचित कार्य में लगे हैं। इतना ही नहीं विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा की उनके द्वारा ढाई साल के कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली,पेयजल, और विद्यालय भवनो के नव निर्माण में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।उनके राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी इस प्रकार के विकास कार्यों से बौखला गए हैं। उनको लग रहा है की उन्होंने अपने कार्यकालों में तो सिर्फ अपना ही विकास किया था ये तो जन कार्यों को कर रहा है। ऐसे अवसर वादी नेताओं द्वारा छेत्र के युवाओं को गुमराह कर उन्हें गलत कार्यों में झोंका जा रहा हैं। दुर्गेश्वर लाल ने इशारों–इशारों वीडियो में कहा की खुद को विकास पुरुष की संज्ञा देने वाला बड़बोला नेता अपने छेत्र की 28 वर्ष पुरानी सड़कगड़ खाटलरोड़ का चौड़ीकरण और डामरीकरण भी नहीं करवा पायाथा क्या उनके दौर में विधायकों को विकास कार्यों को करने के लिए बजट रिलीज नहीं होता था ? उस सड़क को भी उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पुरा कर दीया। और वो दो दशक तक विधानसभा में बैठ कर खुद का विकास करने में ही व्यस्त रहे। दुर्गेश्वर लाल ने “BBC ख़बर “से कहा की जल्द ही वो विकास कार्यों में अड़ंगा डालने वाले छुट भैया नेता और अपने सवार्थों को सिद्ध करने के लिए क्षेत्र के विकास को बलि पर चढ़ने वालों को बेनकाब करेगें।