Purola (उत्तरकाशी)। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होगा। परिणाम भी आज ही आयेंगे। बीएलजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी ने जानकारी देते बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2022-23 के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। मतदान शनिवार प्रातः 08 बजे से शुरू होगा। जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। उसके बाद वोटों की गिनती कर विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। शपथ ग्रहण भी आज ही होगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने सभी छात्र–छात्राओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। उन्होंने सभी से लोकतांत्रिक यज्ञ में लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की आशा की।