हल्द्वानी (nainital)। सिक्किम के जेमा में हुए सड़क हादसे में उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया है। जवान के मरने की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड का लाल रविंद्र सिंह थापा सिक्किम में सेना का वाहन पलटने पर सड़क हादसे में शहीद हो गए हैं। वह मूलतः पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के रहने वाले है। रवींद्र सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी, एक बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) हैं। शहीद का परिवार वर्तमान में पंचायत घर क्षेत्र रामपुर रोड हल्द्वानी में रहता है। ज्ञातव्य हो गत दिवस सिक्किम के जेमा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे।