पुलिसशिक्षा

सख्त पहरे के बीच पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संपन्न

Purola (उत्तरकाशी)। जनपद के सभी 29 केंद्रों में उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा सख्त पहरे के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है। जनपद के पुरोला ब्लॉक में सिपाही भर्ती परीक्षा लिए बनाए गए 04 केंद्रों पर टोटल 1100 परीक्षार्थी में से 1032 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 68 लोग अनुपस्थित रहे।

उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा हेतु पहली बार पुरोला में 1100 अभियार्थियों हेतु 04 केंद्र बनाएं गए थे। जिससे सारे होटल बुक हो गए। परीक्षार्थियों के लिए रात को व्यवस्था न होने के चलते स्थानीय लोगों ने ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा को कायम रखते अभ्यर्थियों को अपने–अपने घरों में ले गए तथा उनके रहने–खाने की निशुल्क व्यवस्था भी की। भर्ती परीक्षा में दूरस्थ इलाकों से आए सबसे अधिक 150 अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था पुरोला गांव के लोगों ने की। इसके अतिरिक्त छीबाला, खाबलीसेरा, देवढुंग, सहित नगर के सभी वार्डों में लोगों ने अभ्यर्थियों के रहने/खाने की निशुल्क व्यवस्था की। व्यवस्था करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, समाजसेवी लोकेश उनियाल, एनसीसी कैप्टन शिक्षक विक्रम सिंह रावत, अनुज असवाल, अध्यापक विजेंद्र रावत, ठेकेदार धीरपाल सिंह रावत, प्रकाश चुनार, जगमोहन, राजीव भारद्वाज सहित अन्य लोग थे। उधर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार देर रात तक अभ्यर्थियों के रहने/खाने की व्यवस्था करते देखे गए, साथ ही ठंड का प्रकोप देखते नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न जगह पर अलाव की व्यवस्था भी की थी।

पुरोला के चारों केंद्रों के आंकड़े

  • जीनियस पब्लिक स्कूल में 400 परीक्षार्थियों में से 383 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
  • अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में 300 अभ्यर्थियों में से 282 लोग उपस्थित रहे।
  • सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 220 अभ्यर्थियों में से 202 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
  • बर्फीया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में 180 में से 165 बच्चे ही भाग ले सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!