वीडियो देखने के लिए लाल बटन पर क्लिक करें 🖕
पुरोला(uttarkashi) पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने पर प्रदेश सरकार ने नेगी को पद से हटा दिया था। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने नगर छेत्र में ढोल नगाड़े के साथ जमकर प्रदर्शन कर, धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, नेगी समर्थकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए इस कार्यवाही को बदले की भावना से आहत बताया। प्रदर्शनकारियों ने कुमोला तिराह पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया। साथ ही कुमोल तिराह पर जन सभा भी की, इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी जनसभा में वक्ताओं ने भाजपा संगठन में बैठे लोगों पर भी भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इनको सरकार पदो पर सुशोभित करती है और कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर जीत कर नगर पंचायत अध्यक्ष बने हरिमोहन को बदले की भावना से पद से हटा देती है।
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के समर्थकों व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पुरोला नगर क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड से जुलूस प्रदर्शन निकालते हुए प्रदेश सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए हरिमोहन नेगी को पद से हटाने को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि धामी सरकार हरिमोहन नेगी के करवाए गए विकास कार्यों से घबरा गई है जिस वजह से उन्हें पद से हटा दिया है।
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, जयेंद्र रावत, बिहारी लाल शाह, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेंद्र रावत, प्रमोद रावत, मोहन सिंह नेगी, अंकित पंवार, अर्जुन चौहान, श्याम सिंह चौहान, भुवनेश उनियाल, सोबेन्द्र पंवार, जयेंद्र राणा, सूर्या लाल, धर्मलाल दौरियाल, दिनेश चौहान, पृथ्वीराज कपूर, हरिपाल लाल सहित गुंदीयाट गांव, हुड़ोली, पाणी गांव,कांतड़ी, कुमोला, कोरना, ढकाडा, मैराणा,चंदेली, कुरडा आदि गावों से आए सैकड़ों लोग शामिल रहे।