
BBC ख़बर ,न्यूज नेटवर्क देहरादून
Dehradun (Nov 08/24) देहरादून में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने डालनवाला थाने में नामजद तहरीर देकर खुद के साथ दुष्कर्म होने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता उत्तरकाशी जिले की रहने वाली है। आरोपी युवक द्वारा पीड़िता को डराया धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
डालनवाला थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले की 19 वर्षीय युवती देहरादून में रहकर ऑनलाइन नीट की कोचिंग कर रही है। तैयारी के लिए वह एक लाइब्रेरी जाती है। लाइब्रेरी में करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात राजेंद्र चौहान निवासी करनपुर देहरादून से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाया कि बीते 16-17 अक्टूबर को आरोपी ने युवती को अपने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।