सामाजिक

तहसील दिवस : डीएम अभिषेक रुहेला ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

अधिकारियों को दिए 15 दिन में समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश

Naugaon (उत्तरकाशी)। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में आज बड़कोट में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूर–दराज से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखी। तहसील दिवस पर कुल 54 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को अन्य समस्याओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही निस्तारण की सूचना शिकायकर्ता को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर दूरस्थ क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। तहसील दिवस पर स्वास्थ्य, सड़क , प्रतिकर, पेंशन, शिक्षा, पशुपालन, राशन कार्ड आदि की  प्रमुख समस्या सामने आई। जिनका निराकरण किया गया। फरियादी मनमोहन चौहान ने ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता का मामला उठाया। उन्होंने सील्ला नामे तोक एवं खनेड़ा, खरादी में निम्न गुणवत्ता के कार्य की शिकायत की। तथा सड़क मार्ग कटिंग से ग्रामीणों के पैदल रास्ते पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है जिसे दुरुस्त नहीं किया गया। जिस पर डीएम ने एसडीएम एवं ईई लोक निर्माण विभाग को जांच कर रास्तों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। महावीर पंवार ने चारधाम यात्रा के दौरान जिला पंचायत के अधीन मृत घोड़ा/खच्चर का मुआवजा दिलाने की मांग की गई। जिस पर उन्होंने ने मृत घोड़े/खच्चर का मुआवजे का ब्यौरा लेने के निर्देश एसडीएम को दिए। डीएम ने जानकारी दी कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान जिला पंचायत एवं पशुपालन विभाग गांव-गांव में जाकर घोड़ा/खच्चर का पंजीकरण कराएगी। ग्रामीणों द्वारा राना-निशनी मोटर मार्ग को पूर्ण कराने की मांग की गई। जिसपर पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क मार्ग करीब 50 मीटर का कार्य अवशेष है, जिसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। देवेंद्र सिंह रावत ने कृष्णा गांव के नीचे हो रहे खनन को लेकर शिकायत की। साथ ही साड़ा-उपराड़ी,भाटिया-कन्सेरु सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त है दुरुस्त कराने की मांग की गई है। ईई लोनिवि द्वारा बताया गया कि भाटिया सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए 98 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृत मिलते ही डामरीकरण एवं अन्य सुरक्षा कार्य कर लिया जाएगा। प्रकाश सिंह असवाल ने काश्तकारों की भूमि का प्रतिकर एवं फरी में मोटर पुल का मामला उठाया। जिस पर डीएम ने फरी में मोटर पुल के निर्माण कार्यों एवं प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। अनोद नौटियाल कुथनोर ने बताया मलबा आने से उनकी चक्की दब गई। मलबा को हटाने एवं सुरक्षात्मक कार्य की मांग की गई। विक्रम सिंह राणा ने कुंसाला/कुपड़ा मोटर मार्ग की जद में आई  भूमि का प्रतिकर दिलाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य शांति टम्टा ने जमीन का सीमांकन का मामला उठाया। गजेंद्र सिंह सरनोल ने बताया कि पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा बडियार सड़क निर्माण के दौरान उनकी सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे सिंचाई की व्यवस्था ठप पड़ी है। जिस पर डीएम ने ईई को निरीक्षण कर तत्काल सिंचाई नहर ठीक करने के निर्देश दिए। प्रवीण सिंह रावत ने खांसी/प्लेठा सड़क मार्ग सुधारीकरण की मांग की। जगमोहन सिंह ने गंगनानी धारा के पास मार्ग पर बना गड्ढा एवं जल भराव को ठीक कराने की मांग की। इस मौके पर एसडीएम देवानंद शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी आर्य, बीडीओ दिनेश जोशी, जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया, ईई आरईएस नितिन पांडे, ईई एनएच राजेश पंत, ईई लोक निर्माण विभाग मनोहर सिंह सहित अन्य अधिकारी/जनता रही।

“पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर सरकार ने 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों  में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा रहा है। साथ ही आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।” –अभिषेक रुहेला, डीएम उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button