बड़कोट नगर पालिका के आम रास्ते बने खस्ताहाल, प्रशासन को अनहोनी का इंतजार!
स्थानीय नागरिकों द्वारा कई दफे अवगत कराने के बाद भी पालिका प्रशासन गहरी निद्रा में
Badkot। यमुनाघाटी के नगरपालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नंबर 01 में विगत दिनों हुई मुसलाधार बारिश से रास्ते जगह–जगह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं। जिससे राहगीरों को आवागम में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बारे में पालिका प्रशासन को कई दफे अवगत भी कराया गया है। लेकिन हालत जस की तस बनी है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट अतोल सिंह रावत का कहना है कि वार्ड नंबर 01 में भारी बारिश के कारण जगह–जगह रास्ते पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन घोर निंद्रा में सो रहा है। कई मर्तबा अवगत भी कराया गया है। लेकिन पालिका प्रशासन के अधिकारी गहरी निद्रा में सो रहे है। और बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठे है। इन रास्तों से हर रोज सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना कि यदि मामले का तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।