देखें वीडियो 🖕
मोरी(uttarkashi) मोरी विकास खंड के पंचगाई पट्टी के आधा दर्जन गावों को बाकी देश दुनिया से जोड़ने वाला सुपीन नदी पर बना एक मात्र वैकल्पिक पुल भी बह गया नदी के तेज बहाव में एक वाहन भी फंस गया था जिसे ट्रैक्टर की सहायता से खींच लिया गया। पुल के बहने के बाद इन गावों का संपर्क सड़क मार्ग से पुरी तरह कट चुका है।

मोरी के लिवाड़ी, फिताडी, राला, रेक्चा,हरिपुर, कासला आदि गांवों और तोकों को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला सुपीन नदी पर बैंचा के पास बना पार्क प्रशासन द्वारा तैयार एक मात्र वैकल्पिक पुल भी तेज बहाव के साथ बह गया जिससे उक्त गावों का सड़क मार्ग से संपर्क पुरी तरीके से टूट गया है। गांवों में आवश्यक सामग्री, खाद्यान्न, आदी पहुंचाने व बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचने में ग्रामीणों को अब खासी दिक्कत उठानी पड़ सकती हैं।
लिवाडी के सत्यवान, फिताडी के त्रेपन राणा, महावीर सिंह, भगत राणा रेक्चा के अजितपाल आदि ने बताया की गांवो में अब कुछ दिनों बाद मेले शुरू होने वाले हैं अब तो गांव में कुछ भी सामान पहुंचना बड़ी मुश्किल है।