चाय की चुस्कियों संग जीत-हार की सियासी गुणा-भाग शुरू
उत्तराखंड में 10 मार्च को आने हैं चुनाव नतीजे
नौगांव। रोहित बिजल्वाण
उत्तराखंड में 14 फरवरी को लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हो गया। हालांकि, अभी चुनाव नतीजे आने बाकी हैं। अब 10 मार्च को देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पुरोला सीट पर जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। लेकिन, दूसरी ओर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने समर्थकों संग जीत-हार की सियासी गुणा-भाग में जुट गए हैं।
“प्रत्याशियों के घरों में समर्थकों संग मंथन”
पुरोला विधानसभा में प्रत्याशियों के घरों में समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है। भाजपा-कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों की बात हो या सपा-बसपा और आप या निर्दलीय प्रत्याशी, अब हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद के घर पर समर्थक जुटे रहे। मालचंद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। मालचंद को क्षेत्र के कद्दावर नेता माना जाता है , वे पूर्व में दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। इस मौके पर अनोज रावत (अन्ना भाई) अंकित शाह, मोहित शाह, वीरेंद्र रावत (वीरू), अमित धीमान, प्रेम लाल , मनमोहन चौहान सहित विस क्षेत्र से आये समर्थक मौजूद रहे।