उत्तराखंड
परेशानी : नौगांव में जाम के झाम से लोग हलकान
सड़क पर आड़े- तिरछे खड़े वाहनों से बनी रहती है जाम की स्तिथि
नौगांव। राज्य में मतदान खत्म होने के बाद लोग बाजारों में उमड़ पड़े। नौगांव में स्थानीय लोग, पर्यटकों और चुनाव ड्यूटी से वाहनों की वापसी से नौगांव नगर पंचायत के मुख्य चौराह करीब आधे घण्टे तक जाम लग गया। सड़क पर आड़े- तिरछे खड़े वाहनों से जाम की स्तिथि बनी रही। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को नौगांव में देहरादून रोड से लेकर पंजाब नेशनल बैंक तक दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। जिससे करीब आधे घण्टे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मस्कत कर आवाजाही को सुचारू किया।