ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी-देर रात थाना गुमखाल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहां में चार लोग सवार बताई जा रहे थे जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
सतपुली पुलिस द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि गुमखाल के पास एक कार के अनियंत्रित होने से गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर SDRF टीमें आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ श्रीनगर से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 04 लोग सवार थे जो गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। SDRF जवानों द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यधिक दुर्गम मार्गों से होते हुए गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। वाहन में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को रोप स्ट्रैचर की सहायता से लगभग 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे लापता व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही है।
वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
1. चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष।
2. दिनेश सिंह, उम्र -63 वर्ष।
3. कमल सिंह, उम्र- 45 वर्ष।
4. अतुल बिष्ट, उम्र- 40 वर्ष।
सभी लोग गांव- देवदाली, ब्लॉक – जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल के निवासी है।