BBC ख़बर न्यूज़ नेटवर्क पुरोला
Purola Uttarkashi (Oct 21/24) टौंस वन प्रभाग पुरोला के वन चेतना केन्द्र में वृक्ष छपान के संबन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रभागीय वनाधिकारी टौंस वन प्रभाग पुरोला डी०पी० बलूनी ने कार्यशाला का शुभारंभ कर जंगलों में वृक्ष छपान की बारीकियों के बारे में निर्देशित करते हुए बताया कि। उक्त कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण कार्य है इसे गम्भीरता के साथ किया जाना चाहिए।
वन चेतना केन्द्र में टौंस वन प्रभाग पुरोला के डीएफओ डीपी बलूनी ने वृक्ष छपान के संबन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें टौंस वन प्रभाग के एसडीओ, रेंज अधिकारी, वन दरोगा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएफओ डीपी बलूनी ने कहा कि पेड़ छपान का कार्य बहुत ही अहम और तकनीकी कार्य है इसे गम्भीरता से लें वहीं इस दौरान उपस्थित सहायक वन संरक्षक सिंगतूर निधि सेमवाल ने बताया कि जंगलों से वृक्ष छपान से लेकर ढुलान तक के कार्य को वन कर्मियों द्वारा प्राथमिकता व निष्पक्षता के साथ पूर्ण करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक आाराकोट कार्तिकेय ,वन क्षेत्राधिकारी पुरोला बुद्धि प्रकाश, वन क्षेत्राधिकारी कोटीगाड़ अचल कुमार गौतम व पुरोला रेंज, सिंगतूर रेंज, सान्द्रा रेंज, देवता रेंज व कोटीगाड रेंज के सभी उप वन क्षेत्राधिकारियों, वन दरोगाओं रेंज कार्यालय प्रभारियों, नव नियुक्त वन आरक्षियों, को वृक्षों के छपान के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर अवगत कराया कि वृक्ष छपान में छपान अधिकारी की नियुक्ति, छपान के नियम, छपान सुदा वृक्षों के कटान चिरान व आयतन तथा आयतन के आधार पर निकाले जाने वाली रॉयल्टी आदि की मुख्यतः जानकारी दी गयी। जिस पर वन निगम के प्रभागीय लॉगिंग प्रबन्धक सत्यपाल सिंह रावत ने वन विकास निगम, उत्तराखण्ड द्वारा दी जा रही रॉयल्टी के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये , वन क्षेत्राधिकारी पुरोला ने वन विकास निगम, पुरोला के स्केलरों द्वारा दी जाने वाली वृक्ष पातन की मासिक प्रगति रिपोर्ट में खूंट कटान के हिसाब से सम्बन्धित वन बीट अधिकारियों द्वारा सत्यापन एवं प्रमाणित कर मासिक प्रगति रिपोर्ट रेंज कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु अवगत कराया गया।
एक दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रभागीय वनाधिकारी टॉस वन प्रभाग पुरोला, डी०पी० बलूनी, सहायक वन संरक्षक सिंगलूर निधि सेमवाल, सहायक वन संरक्षक, आराकोट श्री कार्तिकेय, द्वारा एन०टी०पी०एस० (नेशनल ट्रॉजिट पास सिस्टम) लागू करने हेतु आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ डैमो कर प्रशिक्षण दिया गया व समस्त स्टॉफ को विस्तृत रुप से एन०टी०पी०एस० (नेशनल ट्रॉजिट पास सिस्टम) की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ एन०टी०पी०एस० एप्प डाउनलोड कर एप्प में आने वाली समस्त जानकारी से उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया व निकासी हेतु आवेदक के प्रार्थना पत्र में उल्लेखित निकासी दर्ज करने से लेकर निकासी ले जाने तक तथा निकासी मार्ग के किसी भी स्थान पर एन०टी०पी०एस० (नेशनल ट्रॉजिट पास सिस्टम) से जांच करने का कैमो कर सफल प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में पुरोला रेंज से उप वन क्षेत्राधिकारी ज्ञान सिंह राणा, दीर्घपाल सिंह बर्तवाल, वन दरोगा सतबीर चौहान, रेंज कार्यालय प्रभारी पुरोला सन्दीप मैंधवाल, दिलीप भट्ट, कु० आंचल चौहान, सिंगतूर रेंज से रेंज कार्यालय प्रभारी अनिल हिंगवाण रेंज कार्यालय प्रभारी, सान्द्रा रेंज नितिन पंचोला, रेंज कार्यालय प्रभारी देवता रेंज यशवीर सिंह पंवार, रेंज कार्यालय प्रभारी कोटीगाड रेंज गौतम कुमार सहित समस्त रेंज के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।