अपराधपुलिसराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

आपदा प्रबंधन, वनागिनि और कोविड रोकथाम के लिए प्रशिक्षण–जनजागरूकता कार्यक्रम शुरू

उत्तरकाशी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आज जनपद के 36 न्याय पंचायतों में आपदा प्रबंधन, वनागिनी एवं कोविड संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी प्रशिक्षण–जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा।उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशों के क्रम में जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा आज जनपद के 36 न्याय पंचायतों में आपदा प्रबन्धन, वनाग्नि एवं कोविड संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी प्रशिक्षण–जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबन्धन टीम (आपदा प्रबन्धन, sdrf, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन, चिकित्सा विभाग, वन विभाग) के सहयोग से चलाया जा रहा है। पहले दिन विकासखण्ड भटवाडी के न्याय पंचायत हर्षिल, विकासखण्ड डुण्डा के न्याय पंचायत बडेथी, विकासखण्ड पुरोला के न्याय पंचायत खडक्यासेम एवं विकासखण्ड मोरी के न्याय पंचायत नानई में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें लगभग 410 लोग ग्रामीण, राजस्व विभाग, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री, वन विभाग, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, एसडीआरएफ, होमगार्ड, सेना हर्षिल, त्वरित कार्यवाही दल विभागों के कार्मिकों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!