
Naugaon (उत्तरकाशी)। बड़कोट पुलिस ने सवा किलो (1 kg 272 gram) अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़कोट थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
बीते रात्रि सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण और इस्पेक्टर गजेन्द्र दत्त बहुगुणा की निगरानी में बडकोट पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पौन्टी पुल जाने वाले तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरन यहां से गुजर रहे दो संदिग्ध गोविन्द (37) पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम बिच्छु तहसील नैनबाग थाना थत्यूड जिला टिहरी और सुमन(43) पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम जुगड गांव तहसील बड़कोट जनपद उत्तरकाशी को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से क्रमशः 772 ग्राम एवं 500 ग्राम (1 kg 272 gram) अफीम बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध बड़कोट थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम
- एसआई दीप्ती जगवाण
- सिपाही दिनेश बाबू
- सिपाही राजेश
- सिपाही संजय कुमार