देहरादून जिले में तम्बाकू से बचाव के लिए चलाया जा रहा है अभियान
नौगांव। त्यूनी पुलिस द्वारा आज बाजार में 25 दुकानदारों के कोटपा के तहत चालान कर 500 रुपए वसूले गए। पुलिस ने सभी दुकानदारों को एक हफ्ते के भीतर दुकान पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। बोर्ड नहीं लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
थानाध्यक्ष त्यूनी कृष्ण कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि आज उत्तराखण्ड शासन और एसएसपी देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूड़ी के तम्बाकू से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत त्यूनी मेन मार्किट,अस्पताल रोड पर तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और कुप्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही अभियान के तहत 25 दुकानदारों के चालान कर एक हफ्ते के भीतर दुकान के बहार बोर्ड लगाने का समय दिया गया। बोर्ड नहीं लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में कांस्टेबल अरुण राणा, संदीप, होमगार्ड विपिन चौहान थे।