नौगांव। पुरोला में आज तहसील दिवस पर 09 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है।
मंगलवार को पुरोला तहसील में एसडीएम सोहन सिंह सैनी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत, सिंचाई विभाग, विद्युत, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि विभागों से संबंधित 09 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके कंताड़ी, बिणाई एवं नैलाड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि पुरोला से कन्ताड़ी की दूरी मात्र 18 किमी है लेकिन टैक्सी चालकों द्वारा 80 रुपये किराया वसूला जा रहा है। उन्होंने किराया कम करने की मांग की है। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को कर्मचारियों की ऑफिस में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए।