Dehradun। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक मामले में एक ओर जहां अबतक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) 37 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। तो वहीं अब शासन ने भी आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी और आयोग के तीन अनुभाग अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
माना जा रहा है कि विजिलेंस जल्द इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। Uksssc की एका एक भर्ती परीक्षाओं में सवाल उठने के बाद सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स से इन अधिकारियों के भूमिका की रिपोर्ट मांगी थी। लिहाजा रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेने के बाद सतर्कता विभाग ने आयोग के तत्कालीन सचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित पांच लोगों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।