पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ धारचूला के खोतिला में गत रात्रि बादल फटने से भारी तबाही मची है। तल्ला खोतिला गांव में कई घरों में जलभराव हो गया। एक महिला लापता है। पुलिस/प्रशासन मौके पर है। रेस्क्यू अभियान जारी है। काली नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जिससे धारचूला मल्ली बाजार में भारी बारिश से हुआ नुकसान। वहीं नेपाल के लास्कु इलाके में भी बादल फटने से कई घर जमीदोंज हो गए हैं।