uksssc पेपर लीक मामला : एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, पुलिस सिपाही सहित दो और धरे
कारवाई जारी
Dehradun। यूकेएसएसएससी स्नातक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है मामले में एसटीएफ 9 लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आज कुमाऊं मंडल में नकल माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई में एक उत्तराखंड पुलिस के सिपाही समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने 12 लोगों को उगाई के लिए हिरासत में लिया है। उनको पूछताछ के लिए देहरादून लाया है। एसटीएफ की लगातार कार्रवाई के चलते कुछ लोग अंडरग्राउंड हो गए है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के अनुसार इस मामले में कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटों में एसटीएफ ने ताबड़तोड़ दबिश देकर एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए देहरादून लाया है। उन्होंने बताया कुमाऊं में 24 घंटे में ताबड़तोड़ दबिश देकर एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया है। रात भर चली गहन पूछताछ और साक्ष्य की कड़ी जोड़ने में एसटीएफ टीम को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दीपक शर्मा और आरक्षी अंब्रिश गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। परीक्षा लीक से जुटाए 35.89 लाख बरामद। अब तक की कार्यवाही में पेपर लीक मामले में 1.20 करोड़ कैश/इन्वेस्टमेंट का खुलासा हो चुका है।