Naugaon (edgbaston बर्मिंघम)। भारतीय महिला टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 08 विकेट से रौंदा है। जिससे टीम की मेडल जीतने की उम्मीद बरकरार रही है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 100 रन का टारगेट दिया था। जिसे भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के नाबाद 63 रन की बदौलत 11.4 ओवर में 8 विकेट से अपने नाम किया है। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेडल जीतने की उम्मीदों को बरकार रखा है। पहले मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।