कोलकाता में गत देर रात परफॉर्मेंस के बाद (53) की उम्र में होटल कमरे में ली अंतिम सांस
दिल्ली/नौगांव। बॉलीवुड गायक केके (कृष्णकुमार कुनाथ)(53) ने गत रात्रि कोलकाता में दुनिया को छोड़कर चले गए। केके मंगलवार शाम दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच पर सर गुरुदास महाविद्यालय द्वारा आयोजित कंसर्ट में परफॉर्म करने के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। इसके बाद वह होटल में गए, जहां वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कोलकाता के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक लाइव शो के बाद केके असहज महसूस कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद वह वापस होटल रूम चले गए। जैसे ही उन्होंने कमरे में एंट्री ली, वह बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरा फिल्म जगत और चाहने वाले शोक में डूबे हैं।