पुलिस सिपाही मुरारी पंवार और नितिन प्रताप की सूझबूझ से बची यात्री की जान
नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के बड़ेथी में बस के अंदर बेहोश पड़े कर्नाटक के तीर्थयात्री के लिए देवदूत बनकर पहुंची धरासू पुलिस। सिपाहियों की मदद से घायल व्यक्ति को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार के लिए पहुंचाया, जिससे यात्री की जान बच गई। जिसके बाद सिपाहियों को यात्रियों ने आभार व्यक्त किया।
इस्पेक्टर दिनेश कुमार थाना धरासू ने बताया की गत रात्रि कर्नाटक से आए यात्रियों ने गंगोत्री से दर्शन करने के बाद बस से केदारनाथ जाना था थाना धरासू क्षेत्रातंर्गत बड़ेथी खाला के पास बस में सवार यात्री अमरनारायण (63) पुत्र नारायण अप्पा निवासी चिंतामणि कर्नाटक जो कि हार्ट का पेशेंट है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह बस में बेहोश पड़ा था। इसी दौरान वहां गस्त कर रहे थाना धरासू में तैनात कांस्टेबल मुरारी पंवार और नितिन प्रताप ने घायल व्यक्ति को अपने वाहन से करीब 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनों सिपाहियों का यात्रियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।