
किसानों ने प्रशासन से लगाई उचित मुआवजा देने की गुहार
नौगांव। यमुनाघाटी में आज बारिश के साथ हुई, ओलावृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से मौके का निरीक्षण कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा उत्तरकाशी विजय सिंह रावत जानकारी देते बताया की आज सायं हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से सेवरी, मटेली, सुकसेरा, धारी-कफनोल क्षेत्र में काश्तकारों की नगदी फसल सेब, खुमानी, आडू, पूलम, वीन, टमाटर को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। उन्होंने प्रशासन से मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेकर काश्तकारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
क्षेत्र में ओलावृष्टि से भारी नुकसान की सूचना मिली है। जिसको लेकर उद्यान विभाग और पटवारियों को सयुंक्त टीम के साथ मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए है। – चमन सिंह, तहसीलदार बड़कोट