शार्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण , दुकानदार को करीब दो लाख रुपये का नुकसान
नौगांव। आज सुबह नौगांव विकासखण्ड के डामटा बाजार स्थित बेकरी की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सामान जलखर राख हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया।
चौकी इंचार्ज डामटा शाहिल वशिष्ट ने बताया कि पन्तवाड़ी निवासी जसवीर पुत्र गोकुल कैंतुरा की डामटा बेकर्स के नाम से यहां बेकरी की दुकान है। जहां आज सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे दुकान में रखा बेकरी का सामान, कोल्डड्रिंक और बिसलेरी की पेटियां जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोग और पुलिस जवानों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आगजनी से जसवीर को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित जसवीर ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।