उत्तरकाशी : आंधी तूफान से तीन चोटिल, कई मकानों को नुकसान
जलसंस्थान के आवासीय मकान पर पेड़ गिरने से बिस्तर पर सो रही 5 वर्षीय बच्ची के सर पर लगी चोट
पुरोला। विकासखण्ड पुरोला में आज शाम चले आंधी-तूफान में विकासनगर से पुरोला आ रही आल्टो कार पर लिसा डिपो के समीप पेड़ गिर गया। कार में तीन लोग सवार थे दो लोगों को मामूली चोट आई है, एक गंम्भीर बताया जा रहा है। वहीं जल संस्थान कालोनी के आवासीय भवन में पेड़ घुसने से बिस्तर में सो रही पांच वर्षीय बच्ची को चोटें आई तो बेस्टी गांव में एक दुकान की छत ही उड़ गई। तूफान आने के बाद से यमुना घाटी की बिजली गुल है।
शाम को पुरोला में चले आंधी-तूफान में विकासनगर से आ रही एक आल्टो कार में पेड़ गिर गया। जिससे कर सवार शेर बहादुर के सर पर चोट आई है उन्हें सीएचसी पुरोला के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया है। सूरज ठाकुर निवासी नैणु खड्ड के हाथ में फेक्चर है उन्हें डॉक्टरों ने देहरादून रैफर कर दिया है। चालक सुरक्षित है। वहीं जलसंस्थान के आवासीय मकान में पेड़ गिरने से प्रेमलाल की नातिन सोनल के सर पर चोट लगी हैं उसके सर पर पांच टांके लगे है उसे उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के चिकित्सकों ने घर भेज दिया है। तूफान से विकासखण्ड के कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। आंकड़ों में अभी ओर इजाफा हो सकता है।