उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा व्यवस्था को लेकर नौगांव चौकी में गोष्ठि आयोजित
जाम की समस्या से छुटकारा पाने को लेकर होटल स्वामियों, व्यापारियों और टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्श

नौगांव। आगमी चारधाम यात्रा को देखते नौगांव चौकी में होटल व्यवसायियों, व्यापारियों और टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के स्थान गोष्ठि का आयोजन किया। गोष्ठी में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा को देखते नौगांव चौकी इंचार्ज एसआई गिरीश बडोनी ने टैक्सी यूनियन ,व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी होटल स्वामियों को अपने-अपने होटल में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों को वाहनों पर तय किराया सूची चुपकाने और वाहनों को बाजार में अनावश्यक खड़ा न करने और निर्धारित पार्किंग की स्थल पर खड़ा करने के निर्देश दिए। नियमों का पालन न करने पर सख्त कारवाई करने की बात कही। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अरविन्द ,सुमित रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।