सामाजिक
अच्छी खबर : उत्तरकाशी जिले में 2 जुलाई से 8 अक्तूबर तक उठाएं सरकारी योजनाओं का लाभ
02 जुलाई को पुरोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिगाडी स्तिथ कलीनाग मन्दिर परिसर में लगेगा शिविर

नौगांव ब्लॉक में 07 को ग्राम पंचायत गडोली राइका में और 08 अक्टूबर को बर्नीगाड में लगेगा शिविर
उत्तरकाशी। जनपद के सुदूरवर्ती इलाकों के पात्र व्यक्तियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 2 जुलाई से 8 अक्तूबर 2022 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गौरव कुमार ने शिविरों के आयोजन को लेकर रोस्टर जारी किया है। जिसमें सभी रेखीय विभाग भी स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे और जरूरतमंद लोगों के जरूरी प्रमाण पत्र भी निर्गत करेंगे।
कब–कहां लगेंगे शिविर
- 02 जुलाई : पुरोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिगाडी में कलीनाग मन्दिर परिसर में।
- 22 अगस्त : विकासखंड मोरी (ग्राम पंचायत जखोल),23 अगस्त (सांकरी राजकीय इंटर कॉलेज,1 सितंबर राइका नैटवाड, 02 सितम्बर को राइका दौणी और 19 सितंबर को मोरी राइका, 20 सितंबर आरकोट राइका, 29 सितंबर खरसाडी राइका में।
- 30 सितंबर : विकासखंड पुरोला के ग्राम पंचायत गुदियाट गांव राजकीय इंटर कॉलेज में।
- 07 अक्टूबर : विकासखंड नौगांव के ग्राम पंचायत गडोली राइका, 08 अक्टूबर 2022 बर्नीगाड में।