Breking news : एसटीएफ के हाथ लगी नकली दवाइयों की बड़ी खेप, एक गिरफ्तार
स्पेशल टॉस्क फोर्स ने रुड़की सलेमपुर में दवा की दुकानों में की छापेमारी
देहरादून। एसटीएफ ने आज गुरुवार को हरिद्वार जनपद के रुड़की के सलेमपुर में दवा की दुकानों में छापेमारी की। टीम ने पांच दुकानों दुकानों से नकली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड ने नकली दवा के कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को टीम ने आज हरिद्वार जिले के ग्राम सलेमपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की क्षेत्र में पांच दुकानों में छापेमारी की। इन दुकानों से नकली दवाइयां बनाने का कच्चा मैटेरियल और तैयार एक्सपायरी डेट वाली दवाइयां बरामद की है। टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। छापेमारी के दौरान करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट्स बरामद की है।