
मोरी ब्लॉक के टिकोची- सिरतोली मोटरमार्ग का है मामला
नौगांव। मोरी पुलिस ने साइट पर रखे लोनिवि के वैली ब्रिज पार्ट्स के साथ पांच लोगों को दो हिमाचल नम्बर के ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ थाना मोरी में केस दर्ज किया गया है। गाड़ियां सीज कर दी गई है। आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही गतिमान है।
जानकारी के अनुसार मोरी थाने में लोक निर्माण विभाग पुरोला के इंजीनियर स्वतंत्र कुमार द्वारा दी तहरीर में बताया गया कि टिकोची, दुचाणु, किराणु, सिरतोली मोटरमार्ग पर रखे वैली ब्रिज के विभागीय पार्ट्स (पैनल एवं गार्डर) चोरी किये गये हैं। जिसका मोरी पुलिस ने 04 घण्टे में खुलासा कर दिया है।
पुलिस टीम : एसआई दीपशिखा, कांस्टेबल श्याम बाबू, कुंवर सिंह, अनिल तोमर, रमेश राणा, राजेन्द्र सिंह।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने जानकारी देते बताया कि वैली ब्रिज के पैनल एवं गार्डर चोरी वाले मामले में हिमाचल के आरिश (35)पुत्र कालिमदीन जिला शिमला, पुष्पराज शर्मा(24) पुत्र टोडरमल शर्मा जनपद मण्डी, कुलदीप (24) पुत्र उत्तम सिंह जिला कुल्लू, संदीप (24)पुत्र गुरदास जनपद शिमला, प्रदीप ठाकुर(36) पुत्र अजय सिंह निवासी झिटाड थाना त्यूनी देहरादून को दो हिमाचल नम्बर ट्रकों लदे छह लोहे के गार्डर और आठ पैनल के साथ गिरफ्तार किया है। पांचों के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी के प्रयोग में इस्तेमाल दो ट्रक सीज कर दिए गए है। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।