राजनीति

उत्तरकाशी : धान की रोपाई नजदीक, सिंचाई नहरों की मरम्मत कब होगी?

तहसील दिवस 

पुरोला। रोहित बिजल्वाण 

पुरोला में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में पेयजल, सड़क और सिंचाई से जुड़े मुद्दे छाए रहे। विधायक दुर्गेश्वर लाल की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में जयेंद्र सिंह रावत, ओमप्रकाश नौडियाल और दिनेश ने कहा कि धान की रोपाई का समय नजदीक है, लेकिन अभी तक सिंचाई नहरों की मरम्मत नहीं कराई गई है। इस पर विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नहरों की मरम्मत के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी, खंड विकास अधिकारी मोरी, पुरोला, रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।

पुरोला में पम्प बंद, नौगांव के काटने पड़ रहे चक्कर : लोग बोले, 5-6 माह से पुरोला स्थित पेट्रोल पम्प के बंद हैं। लोगों को पेट्रोल के लिए नौगांव के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने इस पम्प का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। इस पर विधायक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बाईपास के साथ अस्पताल का भवन बनाया जाए : लोगों ने नगर क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए शीघ्र बाईपास निर्माण की मांग की। सर बडियार क्षेत्र के लोगों ने कहा कि डिंगाड़ी गांव में एक मात्र आयुर्वेद अस्पताल है, जो किराए के भवन में चल रहा है। इसलिए यहां नया भवन बनाया जाए। इस पर विधायक ने कहा कि इसके प्रयास किये जायेंगे।

ये मुद्दे भी उठाए गए

पेयजल: पुजेली गांव निवासी ओमप्रकाश नौडियाल ने कहा कि उनके गांव के हैण्डपम्प कई माह से खराब हैं। लोगों ने नगर क्षेत्र में पेयजल किल्लत को देखते हुए यहां टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की। विधायक ने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
आवास योजना : पुरोला गांव निवासी दिनेश उनियाल ने नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास के तहत आवंटित मकानों की जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश पात्र लोगों को छोड़ दिया गया है। विधायक ने कहा कि, इस बारे में अफसरों से बात की जाएगी।
धर्मांतरण : बलदेव रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र सहित अधिकांश गांवों में ईसाई मिशनरी के तहत धर्मान्तरण किया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष को जांच करने के निर्देश दिए।
भूमि प्रतिकर : मोरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम लाल ने कहा कि लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन सरास ओडाटा मोटर मार्ग में कास्तकारों को भूमि का पूरा प्रतिकर नहीं दिया जा रहा है। इस पर भी विधायक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बिजली लाइन : बसंत नगर निवासी मलकेश सेमवाल ने कहा कि उनके मकान के ऊपर से जा रही लाइन से बिजली के तार लटक रहे हैं, जिससे हर समय खतरा बना हुआ है। उन्होंने वहां से लाइन हटाने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा कि नौगांव, पुरोला एवं मोरी के अधिकांश गांवों में लोगों ने घरों के ऊपर झूलते हुए तारों को लेकर शिकायत की है। उन्होने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को शीघ्र इनको हटाने के निर्देश दिए।

सड़क के काम से विधायक नाराज : खाबली गुंदियाट, बसंतनगर महरगांव मोटर मार्ग पर घटिया पेंटिंग की शिकायत पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने घटिया डामरीकरण पर रोष व्यक्त करते हुए लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता को कार्य में गुणवता लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कंडियाल गांव के ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह पंवार, धर्मवीर सिंह, विरेंद्र रावत, राजकुमार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!