उत्तरकाशी : मोरी स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
मरीजों को बांटी गई निःशुल्क दवा, शुक्रवार 22 अप्रैल को पुरोला सीएचसी में आयोजित किया जाएगा स्वास्थ्य मेला
मेडिकल टीम : डॉक्टर आरके आर्य, डॉ सूची पूनम, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश भट्ट, (फार्मासिस्ट) गणेश प्रकाश डिमरी, विवेक सिंह असवाल, दिगपाल बिष्ट और भगवान सिंह राणा।
मोरी/नौगांव। राज्य सरकार द्वारा आयोजित आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के तहत जनपद उत्तरकाशी के पीएचसी मोरी में आज स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। मेले में आयुष्मान और हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाये गए। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पीएचसी मोरी भवन के जीर्णोद्धार का उद्धघाटन भी किया।
बुधवार को जिले के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मोरी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल, सीएमओ केएस चौहान, डीपीसी मैम्बर हाकम सिंह रावत और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी मोरी डॉ नीतीश रावत ने दीप प्रज्वलितकर किया। मेले में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। मरीजों को निःशुल्क दवा भी बांटी गई। इस मौके पर विधायक द्वारा पीएचसी मोरी भवन के जीर्णोद्धार का उद्धघाटन कर पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया। मेले में आयुष्मान और हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाये गए। शुक्रवार 22 अप्रैल को पुरोला सीएचसी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह रावत, मीनू रावत, अनिता रावत, प्रधान नानाई पूनम और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इन रोगों की हुई जांच : बीपी, शुगर, नेत्र, बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, सामान्य जांच , आयुष , होम्योपैथीक और कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया।