उत्तरकाशी : नौगांव पेट्रोल पंप पर हरिद्वार का तीर्थयात्री बेहोश, देहरादून रैफर
पुलिस की तत्काल मदद से बची तीर्थयात्री की जान
नौगांव। पेट्रोल पंप पर आज बाइक में पेट्रोल भरवा रहा तीर्थयात्री अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे देख वहां ड्यूटी कर रही पुलिस ने उस व्यक्ति को सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गम्भीर देखते देहरादून रैफर कर दिया है।
नौगांव चौकी इंचार्ज गिरीश चन्द्र बडोनी ने जानकारी देते बताया कि आज सांय नैनबाग के आप-पास चोटिल बाइक सवार तीर्थयात्री हरिद्वार निवासी धीरज कुमार (48) पुत्र विक्रम सिंह करीब 04 बजे पंप पर पेट्रोल भरवाने रुका। उसके पैर से खून बह रहा था। वह अचानक बेहोश होकर बाइक से नीचे गिर गया। जिसे पुलिस कांस्टेबल जोगेंद्र पंवार, मुकेश सेमवाल और पीआरडी जवान उमेश ने उसे वहां से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर तेनजिन लामो ने उसका प्राथमिक उपचार कर बताया कि बेहोश धीरज के बाएं पैर से काफी खून बह चुका है जिससे बीपी प्लस नहीं आ रहे थे उपचार करने के बाद जैसे प्लस आने शुरू हुए, वह होश में आ गया, लेकिन बीपी नहीं बढ़ने के कारण उसकी हालत गंभीर देखते उसे देहरादून रेफर कर दिया गया है।