उत्तरकाशी : जिले के विकास के लिए 56.18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में लगी मुहर
उत्तरकाशी। जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला नियोजन समिति ने विभागवार योजनाओं के परिव्यय को अनुमोदित किया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री एवं जनपद उत्तरकाशी प्रभारी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नियोजन समिति द्वारा जिले के विकास के लिए इस वर्ष 56 करोड़ 18 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया है। जनप्रतिनिधि का मकसद क्षेत्र का विकास करना होता है जो जरूरी है। कहा विकास के कार्य कराने की जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है इसलिए सबका विश्वास,धैर्य और विकास की भावना से कार्य करें। बैठक से पूर्व वित्त एवं जिला प्रभारी मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा–अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल, डीएम अभिषेक रुहेला डीएफओ पुनीत तोमर, सीडीओ गौरव कुमार, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, डुंडा शैलेन्द्र कोहली, मोरी बचन सिंह पंवार, चिन्यालीसौड़ वंदना, अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, भूमि संरक्षण एवं कृषि अधिकारी सचिन कुमार सहित नियोजन समिति के पदाधिकारी हाकम सिंह, प्रदीप भट्ट, चंदन सिंह पंवार, सहित अन्य नियोजन समिति पदाधिकारी मौजूद थे।
विभागवार नियोजन समिति द्वारा अनुमोदित परिव्यय
- लोक निर्माण विभाग का परिव्यय 5 करोड़ 50 लाख से बढ़ाकर 6 करोड़ 22 लाख किया गया।
- जल संस्थान 3.50 लाख से 5 करोड़ बढ़ाया गया।
- पेयजल निगम के परिव्यय को 2 करोड़ 42 लाख अनुमोदित किया गया।
- प्राथमिक शिक्षा का 3 करोड़ 50 लाख का परिव्यय एवं माध्यमिक शिक्षा का भी इतने का ही परिव्यय अनुमोदित किया गया।
- राजकीय सिंचाई 4 करोड़ 50 लाख व लघु सिचाई को 1 करोड़ 70 लाख, पशुपालन 2 करोड़ 50 लाख का परिव्यय कृषि विभाग का 1 करोड़ 40 लाख,उद्यान 3 करोड़ 93 लाख, दुग्ध 35 लाख,मत्स्य 50 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 3 करोड़ 50 लाख,खेलकूद 70 लाख,पीआरडी 8 करोड़, उरेडा 63 लाख,सहकारिता 1 करोड़ 5 लाख।
- वन विभाग के परिव्यय को डीपीसी ने 1 करोड़ 50 लाख से और बढ़ाने का अनुमोदन किया।