उत्तराखंड

उत्तरकाशी : मानसून सीजन के चलते बढ़ने लगा है डेंगू का खतरा !

स्वास्थ्य

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अधिकारियों को दिए डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के आवश्यक दिशा–निर्देश 

(उत्तरकाशी)नौगांव। मानसून सीजन में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। घरों और दफ्तरों में कूलर, टंकी, गमले, टायर अथवा अन्य टूटे–फूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके साफ पानी में पनपते हैं और अक्सर दिन के समय में काटते हैं, इसके रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी ने गुरुवार को सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिससे समय रहते डेंगू पर काबू पाया जा सके।

डीएम अभिषेक रुहेला ने डेंगू मरीजों के इलाज को जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में आइसोलेशन बैड तैयार करने के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घरों एवं दफ्तरों में कूलर, टंकी, गमले, टायर अथवा अन्य टूटे फूटे बर्तन,प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी की नियमित साफ सफाई के लिए फोटो, वीडियो, पम्पलेट आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। सार्वजनिक स्थानों पर भी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा कर डेंगू की रोकथाम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीएमओ डॉ केएस चौहान, एआरटीओ मुकेश सैनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ईई सिंचाई प्रेम सिंह रावत, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डेंगू, मलेरिया के प्रति करें लोगों को जागरूक : उन्होंने जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग कराने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। विद्यालयों में छात्रों को डेंगू के प्रति जाकरूक करने के निर्देश सीईओ को दिए। पंचायतीराज विभाग को सभी ग्राम पंचायतों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने की बात कही। बाल विकास को आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के संबध में जानकारी देने को कहा। जल संस्थान को पेयजल टैंकों में नियमित क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए।पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया होटल,वाणिज्य संस्थानों को भी डेंगू की रोकथाम को लेकर एडवाइजरी जारी की जाय।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण औऱ नव निर्माण कार्य क्षेत्र आदि ऐसी जगहों पर जहां डेंगू मच्छरों के पनपने का अधिक खतरा रहता है वहां अभियान के तौर पर पानी को जमा होने से रोका जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बाहरी राज्यों के हाई रिस्क क्षेत्रों से आ रहे लोगों का कोविड टेस्टिंग कराने के भी निर्देश सीएमओ को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!