पुलिस
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ जोगत-अदनी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी पलटी, 8 घायल
दुर्घटना : एक कि हालत गंभीर, देहरादून रैफर
नौगांव। चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड के जोगत-अदनी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन अदनी हडियाडी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें 8 लोग घायल हो गए। एक कि हालत को गंभीर देखते देहरादून रैफर कर दिया गया।
चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी चिन्यालीसौड़ डॉ विनोद उप्रेती ने बताया कि शाम को चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के जोगत-अदनी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अदनी हडियाडी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था। जिसमें 8 लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद एक की हालत गंभीर देखते देहरादून और अन्य सात को जिला अस्पताल उत्तरकाशी रैफर किया गया है।