featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

सौ मीटर ऊंचाई से कुत्ते के पिल्ले को फेंकता युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलीस ने की युवक की पहचान, दर्ज़ होगा मुक़दमा?

वीडियो देखने के लिए लाल बटन दबाएं 🖕

BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क मोरी Breaking News–

Mori,purola (May 15/24) मोरी विकास खंड के सांद्रा झूला पुल पर एक युवक एक कुत्ते के बच्चे को पुल के ऊपर से टौंस नदी में फेंकता दिख रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस निर्दय आदमी के खिलाफ़ पशु क्रूरता अधिनियम के खिलाफ़ मामला दर्ज़ करने की मांग कर रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी मोरी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है कल इसे थाने में बुलाया गया है।

100 मीटर ऊंचे झूला पुल से कुत्ते के पिल्ले को निचे फेंकता सख्स

मोरी विकासखंड के सांद्रा झूला पुल पर सांद्रा निवासी वशीर अहमद 2 से 3 माह के एक कुत्ते के बच्चे के साथ झूला पुल पर दिख रहा है। वशीर उस कुत्ते के पिल्ले को पुल के बिच में ले जाकर लगभग 100 मीटर ऊंचाई से नीचे टौंस नदी में फेंकता हुआ दिख रहा है। और उसके बाद दुसरी तरफ उसके बहार निकलने की इंतजारी करता दिख रहा है। यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वशिर के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।

थाना प्रभारी मोरी अशोक चक्रवर्ती का कहना है की वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान कर ली गई है कल इसे थाने में तलब किया गया है इसके बाद उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button