देखें वीडियो 🖕
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/mori/Hanol (Apr 13/24) टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के पुरोला, मोरी, हनोल में अयोजित रोड़ शो और जनता मिलन कार्यक्रम में हज़ारों लोग मौजूद रहे। बॉबी ने इस दौरान लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए, कहा की अब दौर बदल गया है। तो राजा रानी का खेल भी खत्म हो जाना चाहिए। पुरोला पहुंचे टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के रोड़ शो में हज़ारों लोग मौजूद रहे। बॉबी समर्थकों ने ढोल बाजे के साथ बॉबी पंवार का स्वागत करते नगर छेत्र में रैली की माध्यम से अपने में वोट करने की अपील करते हुए लोगों से आश्रीवाद मांगा। जैन मैदान में अयोजित जनसभा में बॉबी पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि जब देश बदल रहा है। तो टिहरी लोकसभा में भी परिर्वतन देखने को मिलना चाहिए। कब तक लोग राजा–रानी और भाजपा–कांग्रेस का तमाशा देखते रहेंगे ।
बॉबी ने कहा कि देश की आजादी से पहले और बाद तक टिहरी राज घराने ने हमारे ऊपर हुकूमत की है बदले में हमें क्या मिला? जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि रही सही कसर रानी के उन कार्यकर्ताओं ने पुरा कर दीया जो गांवों से भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने के नाम पर सांसद निधि अपने निजी उपयोग में खर्च कर देते हैं। यह खेल कई दशकों से चलता आ रहा है।वहीं कांग्रेस ने भी हमेशा से इस छेत्र को अनदेखा ही किया है। बॉबी ने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवा सड़को पर नौकरियों की मांग के लिए डंडे खा रहे हैं। और भाजपा अपने नेताओं को वेतन भत्ते बढ़ाने में मशगूल है। वहीं प्रदेश में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है प्रदेश की एक मात्र महीला सांसद ने अंकिता हत्या कांड पर आज तक एक शब्द नहीं बोला बॉबी ने कहा कि प्रदेश में संगठित हो कर सरकारी नौकरियों को बेचने का कार्य किया जा रहा था और सफेद पोश नेता उनको संरक्षण देने में जुटे हैं।
इस अवसर पर अंकित पंवार प्रभारी पुरोला, योगेश रावत, दयाराम नेगी, तुषार नौटियाल, आनंद पवार, पुरण बुटोला,विकास बिंगशी ,सुरेंद्र रावत, सुनील कोहली, प्रवेश, कुलदीप नेगी, कुलदीप पवार , प्रवेश रावत, त्रिलोक रावत ,गोपाल, देवेंद्र शर्मा, महेंद्र गुसाईं, कुलदीप पंवार, प्रदीप, महीदेव असवाल,लखन, योगेश प्रधान, मनीष शर्मा,आदि मौजूद रहे।