पुलिस
देखें वीडियो, लापता युवक की खोजबीन के लिए लंका पुल के नीचे एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग अभियान
करीब एक महीने पहले से भैरव घाटी से लापता है भटवाड़ी का युवक, अबतक नहीं लगा कोई सुराग
Purola (उत्तरकाशी)। गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भैरव घाटी के पास से लगभग एक माह पहले लापता युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ द्वारा आज लंका पुल के नीचे रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार इसी माह की पहली तारीख को भैरव घाटी के पास से राजहंस (20) वर्ष पुत्र भजन सिंह नेगी ग्राम द्वारी तहसील भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी लापता हो गया था। युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ द्वारा आज लंका पुल के नीचे विषम परिस्थितियों के बीच सघन रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ, पुलिस, nim प्रशिक्षक एवं आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी उपस्थित रहे।